विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चार गुना फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलनरत हैं छात्र
बंशीलाल सिंह, प्रयागराज
इलाहाबाद विश्वविद्यालय Allahabad University में फीस वृद्धि Fee hike के खिलाफ छात्रों Students का आंदोलन तेज होता जा रहा है। उधर, इलाहाबाद विवि के वीमेंस हॉस्टल की छात्राओं Girls students ने आरोप लगाया है कि छात्रावास की ओर से उन्हें आंदोलन में शामिल होने पर धमकी दी जा रही है।
छात्रों के इस आंदोलन में अब विश्वविद्यालय की वीमेंस हॉस्टल की छात्राएं भी शामिल होने लगी हैं। बड़ी संख्या में छात्राएं फीस वृद्धि के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। इसी बीच छात्राओं ने फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने पर विवि प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्राओं का आरोप है कि हॉस्टल के इंचार्ज की तरफ से उन्हें और उनके परिवार को धमकाया जा रहा है। छात्राओं से कहा जा रहा है कि अगर वह फीस वृद्धि के खिलाफ इस आंदोलन में शामिल होती हैं, तो उनके ऊपर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जाएगी।
आंदोलन से नहीं हटेंगी पीछे:
छात्राओं का साफ कहना है कि फीस वृद्धि के खिलाफ इस आंदोलन से वह तब तक पीछे नहीं हटेंगी, जब तक कि विश्वविद्यालय प्रशासन अपने फैसले को वापस नहीं ले लेता है। इसके लिए चाहे उन्हें कोई भी कीमत चुकानी पड़े। इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने 31 अगस्त को 4 गुना फीस बढ़ाए जाने का फैसला लिया था। जिसके बाद से छात्र फीस वृद्धि के फैसले के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। पिछले 24 दिनों से विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन के सामने कई छात्र अनशन पर भी बैठे हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिस प्रशासन के साथ ही विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच कई बार वार्ता की कोशिशें भी की गईं, लेकिन सभी कोशिशें बेनतीजा रही हैं।