डिप्टी सीएम मौर्या Dy CM Keshav Prasad Maurya ने कहा- पहले माफी मांगें अखिलेश यादव Ex CM Akhilesh Yadav
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली/लखनऊ
पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की कि 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को नि:शुल्क कोरोना Free Vaccination का टीका लगाया जाएगा तो महज 15 घंटे के बाद ही पूर्व मुख्यमंत्री एवं उत्तर प्रदेश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने भी कोरोना का टीका लगवाने की घोषणा कर दी। हालांकि अखिलेश यादव के पिता एवं सपा के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को ही टीका लगवा लिया था।
अखिलेश यादव Ex CM Akhilesh Yadav ने अपने ट्वीट में कहा है,
“ जनाक्रोश को देखते हुए आखिरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के खिलाफ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।”
बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को 21 जून से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त टीके लगाने की घोषणा की। उन्होंने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने 18 से 44 साल के आयु वर्ग के सभी लोगों के लिए कोविड 19 टीके खरीदने और राज्यों को मुफ्त में सप्लाई करने का निर्णय लिया है। पीएम मोदी के इस फैसले की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रशंसा की है।
अखिलेश यादव पर भाजपा हुई हमलावर:
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य Dy CM KP Maurya ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा है,
“ श्री अखिलेश यादव जी, आपने देश के वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की तपस्या का अपमान किया। प्रदेश में वैक्सीन लगाने में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों के साथ घटित घटना के भी दोषी हैं, वैक्सीन लगवाएं स्वागत है, परंतु जब तक माफी नहीं मांगेंगे तब तक अपमान/हमलों के लिए दोषी हैं”