सीएम योगी का अखिलेश यादव पर तंज- कोरोना काल में आजमगढ़ की जनता को लावारिस छोड़ दिया था
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
‘जिस गाड़ी में सपा का झंडा समझो होगा कोई जाना पहचाना गुंडा।’ सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ की सगड़ी में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस दौर में देश में यह नारा चल पड़ा था। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार ने इस गुंडागर्दी को तोड़ने का कार्य किया है।
सीएम योगी ने कहा कि सपा की सरकार में तो अराजकता का माहौल था। उन्होंने हमला करते हुए कहा कि कुछ लोगों ने बाबा साहब डॉ.भीमराव आंबेडकर के नाम पर तो राजनीति की, लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों पर होने वाले अत्याचार पर मौन रहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार में मंत्री आजम खां ने अनुसूचित जाति के लोगों के घर उजाड़ दिए थे। उन्होंने कांग्रेस व बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उस समय ये दोनों पार्टियां भी चुप्पी साध जाती थीं।
सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार आने पर गरीबों, दलितों व व्यापारियों को सताया जाता था। आजमगढ़ के लोगों को बाहर परेशानी झेलनी पड़ती थी। उन्हें कोई धर्मशाला में कमरा नहीं देता था।
अखिलेश यादव पर निशाना:
सीएम योगी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आजमगढ़ के सांसद ने कोरोना काल में यहां की जनता को लावारिस छोड़ दिया था। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में हम यहां तीन बार आए थे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां के लोगों की सेवा में जुटे थे। लेकिन यहां के सांसद नदारद थे। उन्होंने यह भी कहा कि आजमगढ़ के लोगों ने उन्हें इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया जाने तो नहीं चुना था।
मुलायम सिंह पर निशाना:
सीएम योगी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी आजमगढ़ से सांसद थे। लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। सारा कार्य सैफई में किया। लेकिन आज हम आजमगढ़ को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गोरखपुर एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट, विश्वविद्यालय दे रहे हैं।