सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने कहा- बीते 3 सालों में मेडिकल व अन्य जगह ओबीसी का हक औरों को दिया जा रहा है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार यूपी80 न्यूज का असर दिखने लगा है। समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने भी मेडिकल एंट्रेंस नीट के अखिल भारतीय कोटा में पिछड़ों OBC reservation के आरक्षण की मांग को लेकर आवाज उठायी है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर इस ज्वलंत मुद्दे को उठाते हुए कहा है कि भाजपा से सामाजिक न्याय Social justice की उम्मीद बेमानी है।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया ट्वीट किया है, “भाजपा सरकार की दुर्भावनावश ओबीसी समाज निरंतर आरक्षण से वंचित हो रहा है। अब स्वयं राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने केंद्र सरकार से शिकायत की है कि बीते 3 सालों में मेडिकल व अन्य जगह ओबीसी का हक औरों को दिया जा रहा है।

भाजपा से सामाजिक न्याय की उम्मीद बेमानी है।”
नीट व 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला लगातार उठा रहा है यूपी80:
बता दें कि मेडिकल एंट्रेंस नीट के अखिल भारतीय कोटा में ओबीसी आरक्षण और 69000 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में यूपी80 न्यूज प्रमुखता से निरंतर उठा रहा है। नीट मामले में अब ओबीसी समाज से आने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी चुप्पी साधे हुई थें। हालांकि यूपी80 न्यूज के बार-बार इन खबरों को लिखने से अब अखिलेश यादव ने भी नीट मामले को प्रमुखता से उठाया है।
इनके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती को पिछड़ों के इस ज्वलंत मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने भी अब तक पिछड़ों के मामलों पर चुप्पी साध रखी है। ओबीसी वर्ग के छात्र इन मुद्दों पर निरंतर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इन मामलों को लगातार उठा रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online NEET: पीएम की सर्वदलीय बैठक में एक महिला नेता ने पिछड़े नेताओं को दिखाया आईना