यूपी80 न्यूज, लखनऊ/बलिया
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को विधानसभा में बजट सत्र पर चर्चा के दौरान बलिया में गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता की आत्महत्या का मामला उठाया और नेता सदन (सीएम योगी आदित्यनाथ) से व्यापारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।
अखिलेश यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा,
“बलिया में मैं गया था, व्यापारी परिवार से मिला था मैंने, कौन लोग हैं सूदखोरी कर रहे हैं वहां पर। करोड़ों की मार्केट वैल्यू जमीन ले लिए, उसके बाद भी संतोष नहीं हुआ उन्हें, धमकाते रहे, धमकाते रहे, जिसकी वजह से उसने (व्यापारी) लाइव आत्महत्या कर ली, इससे बड़ा दु:ख क्या है? नेता सदन आप जानकारी कीजिए -क्या बीजेपी के लोग उसमें शामिल हैं कि नहीं, यदि जीरो टॉलरेंस है तो बीजेपी के नेताओं को आप जेल भेजेंगे कि नहीं भेजेंगे?“
बता दें कि पिछले महीने बलिया में सूदखोरों से तंग आकर गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने फेसबुक लाइव होकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना से जनपद के व्यापारियों में आक्रोश है। जनपद के हर कस्बे में व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल कर व्यापारी के परिजनों के लिए न्याय की मांग की। खुद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बलिया का दौरा कर व्यापारी की पत्नी से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। हालांकि इस मामले में पुलिस द्वारा लगभग एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।