प्रदेश सरकार 11-11 लाख रुपए की सहायता राशि दे: अखिलेश यादव
लखनऊ, 3 अक्टूबर
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पॉवर लिफ्टिंग में विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाली मिर्जापुर की बेटी निधि सिंह पटेल एवं ‘जल बचाओ, पर्यावरण बचाओ’ अभियान के तहत भदोही से मुंबई तक 1700 किमी की यात्रा करने वाले गोविंद कुमार यादव को सम्मानित किया। इस अवसर पर इन दोनों हस्तियों को 1-1 लाख रुपए के चेक प्रदान किए। अखिलेश यादव ने इन दोनों उभरती हस्तियों को राज्य सरकार से 11-11 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की।
गोविंद यादव ने भदोही से साइकिल यात्रा का प्रारम्भ किया और इसका समापन मुंबई में लालबाग के राजा स्थल पर हुआ।
यह भी पढ़िये: दुनिया भर के लोगों के लिए आदर्श हैं बापू: अनुप्रिया पटेल
निधि ने विदेशी धरती पर भी देश का नाम रौशन किया:
निधि सिंह पटेल अब तक पॉवर लिफ्टिंग के क्षेत्र में देश और विदेशों में हुई प्रतियोगिताओं में क्रमश: 13 और 8 स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्राप्त कर भारत का गौरव बढ़ाया है।
निधि सिंह पटेल ने हाल ही में कनाडा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बेंच प्रेस पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है। दो साल पहले निधि सिंह पटेल ने दक्षिण अफ्रीका में चल रहे इंटरनेशनल कॉमनवेल्थ पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित किया था।
यह भी पढ़िये: सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का नामांकन निरस्त, निर्दल लड़ेंगे चुनाव
पूर्व में निधि सिंह पटेल ने फिलीपींस में वर्ष 2010 में एशिया बेंच प्रेस पॉवरलिफ्टिंग में रजत पदक, अगस्त 2011 में ताइवान में आयोजित एशिया बेंच प्रेस पॉवर लिफ्टिंग में कांस्य पदक, दिसंबर 2011 में लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ पॉवरलिफ्टिंग में पांच स्वर्ण पदक, हांगकांग में 2015 में आयोजित एशिया बेंच प्रेस पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करके एशिया की सबसे शक्तिशाली महिला की उपाधि प्राप्त की।