जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के मुखिया ने कहा- भाजपा वोट लेती है, लेकिन हस्सेदारी नहीं देती है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“भाजपा हटाओ, प्रदेश बचाओ,” “नहीं चाहिए भाजपा BJP।“ लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में सहयोगी दल जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) Janvadi Party Socialist की जनवादी जनक्रांति महारैली में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सपा प्रमुख अखिलेश यादव Akhilesh Yadav ने यह नारा देते हुए कहा कि भाजपा सरकार से हर वर्ग के लोग दु:खी हैं। बाबा साहेब Baba Saheb ने जो सपना देखा था वो सपना पूरा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चौहान समाज विकास में बहुत पीछे छूट गया है। भाजपा ने उसे पीछे कर दिया है। उन्होंने चौहान समाज से साइकिल को जिताने की अपील की।
किसानों को धान की कीमत नहीं मिली:
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने किसानों को धोखा दिया है। धान की लूट हो गई है। किसान को धान की कीमत नहीं मिली। खाद का अभाव है, बिजली महंगी, डीजल महंगा, बीज महंगा। गन्ना किसान का बकाया नहीं मिला है। किसानों के हित में समाजवादी सरकार मंडिया बना रही थी। समाजवादी सरकार में बेहतर मंडियों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानून वापस हुए लेकिन एमएसपी नहीं मिली।
जब सबकुछ बिक जाएगा तो आरक्षण Reservation कहां मिलेगा?
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हवाई जहाज ही नहीं, हवाई अड्डे भी बेच रही है। इसी तरह अन्य संस्थाएं भी बेच रही है। जब सब कुछ बिक जाएगा तो गरीब को हक,सम्मान और आरक्षण कहां मिलेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़ों की जाति जनगणना नहीं कराना चाहती है। वह उन्हें हक और सम्मान नहीं देना चाहती है।
इस अवसर पर जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट) के अध्यक्ष डॉ.संजय चौहान ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा को सबक सिखाने के लिए अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा वोट लेती है, हिस्सेदारी नहीं देती है। भाजपा सामाजिक न्याय नहीं चाहती है। अखिलेश जी ने हमारे समाज को सम्मान दिया है। भाजपा नहीं चाहती है कि चौहान समाज का कोई नेता हो।
इस मौके पर जनवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राम सुरेश चौहान, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, जनवादी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब खान, एमएलसी उदयवीर सिंह और राम सागर यादव एवं राम प्रकाश सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।