कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए से अलग हो गई थी अकाली दल Akali Dal; चुनाव जीतने पर दलित समुदाय Dalit community से होगा डिप्टी सीएम
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पंजाब Punjab में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में मायावती Myawati की बहुजन समाज पार्टी BSP और शिरोमणि अकाली दल Akali Dal (Badal) एक साथ चुनाव लड़ेंगे। आज चंडीगढ़ में इसकी घोषणा की गई। माना जा रहा है कि इस गठबंधन का असर उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी पड़ेगा। क्योंकि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी सहित तराई जिलों में सिख मतदाता काफी तादाद में हैं।
कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए NDA से शिरोमणि अकाली दल अलग हो गया था। भाजपा BJP से अलग होने के बाद अकाली दल को पंजाब में एक नए साथी की तलाश थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online बांदा भर्ती घोटाला: 15 प्रोफेसर में से 11 ठाकुर, ये टैलेंट है या जातिवाद !
बता दें कि देश में सर्वाधिक 34 परसेंट दलित आबादी पंजाब में है। पंजाब बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की जन्मस्थली है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी की भी पंजाब की राजनीति में हमेशा से रूचि रही है। उधर, बता दें कि सुखबीर सिंह बादल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि चुनाव जीतने पर पंजाब में दलित समुदाय से डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
दोनों दलों के बीच गठबंधन को अंतिम रूप देने की तैयारी चल रही है। जल्द ही सुखबीर सिंह बादल लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात कर सकते हैं। माना जा रहा है कि अकाली दल ने बसपा को 117 में से 18 सीटें देने पर राजी हो गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं हुई है।