यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कांग्रेस ने महज 11 महीने में दलित समाज से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी Brijlal Khabri को पद से हटा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से दो बार लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले पांच बार के विधायक रहे अजय राय Ajay Rai को कांग्रेस आला कमान ने उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष की कमान सौंपी है। माना जा रहा है कि जुझारू एवं दबंग छवि वाले अजय राय Ajay Rai को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने से कांग्रेस रोजाना सुर्खियों में रहेगी एवं वाराणसी Varanasi पर भी मीडिया की नजरें कुछ ज्यादा ही रहेंगी।
54 वर्षीय अजय राय वर्ष 2002 में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह Rajnath Singh के शासनकाल में मंत्री रह चुके हैं। 2012 में इन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली। माना जा रहा है कि अजय राय को प्रदेश की कमान सौंपने से एक बार फिर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की तरह कांग्रेस सुर्खियों में रहेगी।
कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में नया प्रयोग करते हुए दलित वर्ग से आने वाले पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया और वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव, अजय राय, योगेश दीक्षित और नसीमुद्दीन सिद्दकी को प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया। ये सभी प्रांतीय अध्यक्ष प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों और अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखते थे।
अजय राय का ऐलान:
अजय राय ने ऐलान किया है कि संगठन की सक्रियता एवं लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन उसकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा है कि पार्टी के हर नेता व कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनता का नेता: महज एक साल में अजय कुमार लल्लू की 23 गिरफ्तारियां