किसानों का आंदोलन जारी रहेगा: चौ.राकेश टिकैत Ch. Rakesh Tikait
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
संसद में साढ़े तीन महीने पहले पास हुए तीन कृषि कानूनों Agriculture law को फिलहाल उच्चतम न्यायालय Supreme Court ने रोक लगा दी है। न्यायालय ने इस मामले में चार सदस्यीय एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी इन कानूनों के बारे में उच्चतम न्यायालय Supreme court को रिपोर्ट करेगी। उच्चतम न्यायालय Supreme court ने चार विशेषज्ञों की जो कमेटी बनाई है, उसमें कोई रिटायर्ड जज नहीं है।
कमेटी में शामिल विशेषज्ञ agriculture expert:
भूपेंद्र सिंह मान, भारतीय किसान यूनियन
डॉ.प्रमोद कुमार जोशी, इंटरनेशनल पॉलिसी हेड
अनिल घनवत, शेतकारी संघटना, महाराष्ट्र
अशोक गुलाटी, एग्रीकल्चर इकोनॉमिस्ट
बता दें कि पिछले साल सितंबर में केंद्र सरकार ने संसद से तीनों कृषि कानूनों को पास कराए थे। 22 से 24 सिंतबर के बीच राष्ट्रपति ने इन कानूनों को मंजूरी दे दी थी। हालांकि भारतीय किसान यूनियन BKU के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत Ch.Rakesh Tikait का कहना है कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online लोहड़ी पर कृषि कानून की प्रतियां जलाएंगे किसान: चौ.राकेश टिकैत
पढ़ते रहिए www.up80.online धरने में शामिल शहीद किसानों को मिले आर्थिक मदद: टिकैत