यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जिस युवा आईएएस अधिकारी के कार्य की तारीफ खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath करते हैं, उसी अधिकारी के ट्रांसफर होने पर नए अधिकारी महोदय द्वारा उस आवास का गंगा जल से शुद्धिकरण किया जाता है। हम बात कर रहे हैं उन्नाव Unnao को एक नई पहचान देने वाले तेज तर्रार आईएएस अधिकारी दिव्यांशु पटेल IAS Divyanshu Patel की। पिछले महीने दिव्यांशु पटेल का उन्नाव जनपद से ट्रांसफर हो गया।
ट्रांसफर के बाद दिव्यांशु पटेल ने आवास खाली कर दिया है। उनके आवास खाली करने के बाद नए अधिकारी महोदय द्वारा आवांटित आवास में हवन पूजन किया गया और गंगाजल से शुद्धीकरण किया गया। ये खबर चैनलों पर भी दिखाया जा रहा है।
बता दें कि आईएएस दिव्यांशु पटेल ने सीडीओ के तौर पर अपने कार्यों से उन्नाव को नई पहचान दी। दिव्यांशु पटेल ने पिछले साल आजादी का अमृत महोत्सव की बेला पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद के सभी 16 ब्लॉकों में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करने का अभूतपूर्व कार्य किया। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी के योगदानों को दर्शाती हुई रेड सैंड स्टोन पर नक्काशी करके अखंड भारत सेल्फी प्वाइंट बनवाया है। दिव्यांशु पटेल ने इससे पहले बाराबंकी में भी तैनाती के दौरान महापुरुषों की याद में कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं।