नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर चार दिनों से केजीएमयू में हड़ताल पर हैं डॉक्टर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
यदि आप इलाज के लिए लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) अथवा राम मनोहर लोहिया आुयर्विज्ञान संस्थान आना चाह रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं। अस्पताल अथवा अपने किसी सगे-संबंधी से जानकारी लेने के बाद ही लखनऊ आएं। केजीएमयू में नीट पीजी काउंसलिंग की मांग को लेकर केजीएमयू में पिछले चार दिनों से जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं, जिसकी वजह से मरीजों का इलाज ठप है। फिलहाल केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी हैं। शुक्रवार से राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के जूनियन डॉक्टर भी हड़ताल पर जाने का फैसला कर चुके हैं।
अस्पताल में ओपीडी सेवाओं के अलावा मरीजों का रूटिन ऑपरेशन भी बंद है। परिणामस्वरूप मरीजों में अफरा-तफरी मची हुई है। लखनऊ के अलावा पड़ोसी जिले बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, श्रावस्ती, गोरखपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ सहित पूर्वांचल के अधिकांश जिलों के मरीज इलाज के लिए इन दोनों अस्पतालों में काफी तादाद में आते हैं। लेकिन हड़ताल की वजह से मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा है। सर्दी के मौसम में मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में मध्य उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है। हालांकि फिलहाल इमरजेंसी सेवाएं जारी है। लेकिन रेजिंडेंट डॉक्टरों का कहना है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो हड़ताल लंबे समय तक चल सकता है।