गुजरात में पार्टी को मजबूत करेंगे वर्मा
यूपी 80 न्यूज़, बाराबंकी
बाराबंकी के प्रतिष्ठित अधिवक्ता एवं जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा को समाजवादी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय महासचिव नामित किया गया है।
नरेंद्र वर्मा पिछले काफी समय से जनपद से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय मुद्दों पर मजबूती से आवाज़ उठाते रहे हैं। आप सामाजिक न्याय के मुद्दों को भी मजबूती से उठाते रहते हैं।समाजवादी पार्टी ने उनके लंबे समय से सामाजिक कार्यों में किए जा रहे मेहनत और समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ही नरेंद्र वर्मा को गुजरात का प्रभारी भी बनाया गया है।
इस अवसर पर समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने अपने कार्यालय में उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। उन्होंने विश्वास जताया कि नरेंद्र वर्मा गरीब, पिछड़े, अल्पसंख्यक, मजलूम, दलित सहित सर्व समाज की सेवा करते हुए समाजवादी विचारधारा को पूरे देश में मजबूती से फैलाने का कार्य करेंगे।