गुजरात में जहरीली शराब से मारे गए लोगों के मामले को लेकर संजय सिंह कर रहे थे विरोध, चेयर की ओर फेंका कागज
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party के राज्यसभा Rajyasabha सांसद संजय सिंह Sanjay Singh को सदन में नारे लगाने, कागज फाड़कर चेयर की ओर फेंकने के आरोप में एक सप्ताह के लिए निलंबित Suspend कर दिया गया है। गुजरात में जहरीली शराब पीने से मारे गए लोगों के मामले को लेकर संजय सिंह सदन में विरोध जता रहे थे।

इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में अलग-अलग दलों के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था। इस सप्ताह मानसून सत्र में हंगामा करने वाले राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है।
राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने घोषणा की कि भोजनावकाश के बाद कार्यवाही के दौरान आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने अशोभनीय आचरण किया था। उन्होंने आसन के निर्देशों का भी उल्लंघन किया और कागज फाड़कर उनके टुकड़े आसन की ओर फेंका। संजय सिंह का आचरण सदन की गरिमा के विरूद्ध था।

50 घंटे तक देंगे धरना:
निलंबित सांसदों ने 50 घंटे तक बारी-बारी से धरना देकर निलंबन का विरोध करने का फैसला किया है। ये सभी सांसद संसद स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे।