रक्षा मंत्री के पुत्र को पंकज अवाना व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को विष्णु कुमार जायसवाल देंगे टक्कर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आम आदमी पार्टी ने रविवार को प्रदेश की 403 में से 150 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राजनीति की गंदगी पर झाड़ू चलाने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 403 सीटें पर प्रत्याशी उतारेगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह भी उपस्थित थे। आम आदमी पार्टी ने शिक्षित, पेशे से डॉक्टर और इंजीनियर को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने 8 एमबाए, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 4 डाक्टर, 8 पीएचडी, 7 इंजीनियर, 8 बीएड, 39 ग्रेजुएट और 6 डिप्लोमा धारक को टिकट दिया है। इनमें 55 ओबीसी, 31 अनसूचित जाति, 14 मुस्लिम, 6 कायस्थ और 36 ब्राह्मण उम्मीदवार हैं।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र एवं नोएडा से वर्तमान विधायक पंकज सिंह के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने पंकज अवाना को उम्मीदवार बनाया है। इसी तरह सिराथू से भाजपा उम्मीदवार एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को विष्णु कुमार जायसवाल टक्कर देंगे। शाहजहांपुर में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के खिलाफ राजीव यादव को खड़ा किया है। शामली के थाना भवन से अरविंद देशवाल को उम्मीदवार बनाया है।
लखनऊ से इन चेहरों को मिला टिकट:
पार्टी ने लखनऊ मध्य से नदीम अशरफ जायसी, लखनऊ पूरब से आलोक सिंह, लखनऊ उत्तर विधानसभा से अमित श्रीवास्तव त्यागी, लखनऊ पश्चिम विधानसभा से राजीव बक्शी, मोहनलालगंज से सूरज कुमार और सरोजनीनगर से रोहित श्रीवास्तव को चुनाव मैदान में उतारा है।
अयोध्या:
आम आदमी पार्टी ने अयोध्या के गोसाईगंज से आलोक द्विवेदी, मिल्कीपुर से हर्षवर्द्धन और रुदौली विधानसभा से मनोज कुमार मिश्र को टिकट दिया है। इसी तरह आगरा कैंट से प्रेम सिंह जाटव, आगरा नार्थ से कपिल बाजपेई, आगरा ग्रामीण से केशव कुमार निगम और आगरा साउथ से रमजान अब्बास को टिकट दिया है।
आजमगढ़ की गोपालपुर सीट से इंजीनियर सुनील कुमार यादव, बागपत से नवीन चौधरी, बरेली से कृष्णा भारद्वाज, बिजनौर से विनीत शर्मा, बुलंदशहर से विकास शर्मा, खुर्जा से जयदेव निरंकारी, वाराणसी साउथ से अजीत सिंह, वाराणसी नार्थ से डॉ आशीष जायसवाल, रोहनिया विधानसभा से पल्लवी वर्मा और वाराणसी की ही पिंडरा विधानसभा से अमर सिंह पटेल को चुनाव लड़ा रही है। शामिली से बिजेन्द्र मलिक को मौका दिया गया है। शाहगंज से विनोद कुमार प्रजापति को टिकट दिया है।
जनता के सुझाव को घोषणा पत्र में शामिल करेंगे:
संजय सिंह ने कहा कि हम जनता के सुझाव से एक बेहतरीन घोषणा पत्र सामने लेकर आएंगे। हम बेरोजगारों को 5 हजार रुपए और 10 लाख नौकरियां एवं 18 साल से ऊपर की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह बिजली देने का वादा कर चुके हैं। इसके अलावा 300 यूनिट बिजली फ्री में देंगे।