सोनाडीह में स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क
यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड तहसील के सोनाडीह गांव (मटुक का पूरा) का एक युवक हाल ही में उत्तराखंड की यात्रा से लौटते ही गंभीर बीमारी स्क्रब टाइफस की चपेट में आ गया। बीमारी की पुष्टि लखनऊ के मेदांता अस्पताल में हुई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव में विशेष अभियान की शुरुआत कर दी है।
सीएचसी सीयर के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार सिंह ने बताया कि संक्रमित युवक को उत्तराखंड यात्रा के दौरान झाड़ियों में पाए जाने वाले एक विशेष प्रकार के कीड़े ने काट लिया। घर लौटने के 24 घंटे के भीतर ही उसे तेज बुखार, पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लखनऊ ले गए, जहां जांच में स्क्रब टाइफस की पुष्टि हुई। वर्तमान में उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि पहले की अपेक्षा अब मरीज की हालत में सुधार है। उसे चम्मच से जूस और तरल आहार दिया जा रहा है और वह अब आसपास के लोगों को पहचानने भी लगा है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर व्यापक सफाई अभियान चलाया। संभावित संक्रमितों की पहचान के लिए घर-घर जाकर जांच की गई और ब्लड सैंपल एकत्र किए गए। पूरे गांव में एंटी-लाईज का छिड़काव भी कराया गया।
डॉ. सिंह ने बताया कि स्क्रब टाइफस एक गंभीर जीवाणु जनित संक्रमण है, जो समय पर इलाज न मिलने पर जानलेवा भी साबित हो सकता है। यह बीमारी घास-फूस और झाड़ियों में पाए जाने वाले संक्रमित कीड़ों के काटने से फैलती है।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अपने आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें और यदि किसी में तेज बुखार या अन्य लक्षण दिखाई दें तो तुरंत चिकित्सीय सलाह लें। स्वास्थ्य विभाग ने भरोसा दिलाया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं।
