यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के क्षेत्र जनप्रतिनिधियों की मांग पर जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट गंगा स्नान करने वाले लोगों की सुविधा के लिए सीढ़ी बनाए जाने की मांग पर दुबहर ब्लॉक के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह मुन्ना एवं कई गांव के प्रधान एवं पूर्व प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अवर अभियंता के साथ स्थलीय निरीक्षण कर सीढ़ी बनाए जाने की कवायद शुरू की।
ज्ञात हो कि जनेश्वर मिश्र सेतु के निकट अगर सीढ़ी बन जाती है तो लाखों गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। उन्हें कई किलोमीटर चलकर गंगा स्नान के लिए नहीं जाना पड़ेगा। इसकी पहल एक माह पहले क्षेत्र के पूर्व प्रधान, वर्तमान प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र पंचायत के प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पुन्ना सिंह से निवेदन किया था।
शनिवार के दिन पुन्ना सिंह विभागीय अवर अभियंता के साथ मौके पर क्षेत्रीय लोगों के साथ पहुंचे और सीढ़ी बनाए जाने के स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया ।
उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि कार्तिक पूर्णिमा से पहले जनेश्वर मिश्रा सेतु के निकट सीढ़ी का निर्माण हो जाए, ताकि स्नानार्थियों को सुविधा हो सके ।
इस मौके पर अखार के पूर्व प्रधान सुनील सिंह, नगवा के पूर्व प्रधान प्रतिनिधि विमल पाठक, शिवपुर दियार नई बस्ती बयासी के ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं मदद संस्था के दुबहर ब्लॉक के अध्यक्ष पवन गुप्ता साहित्य अनेक लोगों उपस्थित रहे।