सीएम योगी CM Yogi ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के शुभारंभ के अवसर पर यह बड़ी घोषणा की
यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
“प्रदेश के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 100-100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल Modern Hospital बनाए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक विकास खंड में भी 25 से 30 बेड के बेहतरीन सीएचसी-पीएचसी स्थापित किए जाएंगे।“ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर के जंगल कौड़िया स्वास्थ्य केंद्र से पूरे प्रदेश के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का शुभारंभ के दौरान यह घोषणा की।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि उत्तम आरोग्यता से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होगा और स्वस्थ समाज से ही हम सशक्त उत्तर प्रदेश और सशक्त भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी ढांचा को मजबूत करने की दिशा में हम तेजी से कार्य कर रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि आज से शुरू हो रहा जन आरोग्य मेल हर रविवार को प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेगा। मेला में मरीजों को फ्री में इलाज की सुविधा, जांच व मुफ्त दवाएं दी जाएंगी। बता दें कि 2020 में ही आरोग्य मेला का शुभारंभ हुआ था, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था। कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण होने से आरोग्य मेला को एक बार फिर से शुरू किया गया है।