विंध्याचल में मुंडन कराकर वापस घर आ रहा था परिवार, सीएम योगी ने जताया शोक
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में बीती रात एक डंपर के अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस करते हुए ऑटो पर चढ़ गया, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। इस भीषण हादसा पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दु:ख व्यक्त किया है।
बीती रात ठेकमा बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच के पास आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ जा रही एक डंपर के ड्राइवर ने अचानक से वाहन का कंट्रोल खो दिया और डंपर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरे रास्ते से आ रहे ऑटो को टक्कर मार दी। ऑटो को धक्का देने के बाद डंपर बिजली के पोल से टकरा गया।
बच्चे का मुंडन करा कर विंध्याचल से वापस आ रहा था परिवार:
परिवार के कुल दीपक के पहले जन्मदिन समारोह को धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटे परिवार की खुशियां एक झटके में मातम में तब्दील हो गईं। मंगलवार को निजामाबाद क्षेत्र के बनगांव निवासी परिवार के मुखिया लालमन और उनकी पत्नी ने एक वर्षीय पौत्र कार्तिक पुत्र पंकज का मुण्डन संस्कार कराने के लिए परिवार के अन्य सदस्यों को विंध्याचल धाम के लिए हंसी-खुशी विदा किया। दादा और दादी को इसका जरा भी भान नहीं रहा कि अपने कुलदीपक कार्तिक की यह अंतिम यात्रा साबित हो जाएगी। वाहन में जगह न होने के कारण दादा और दादी पौत्र के मुण्डन संस्कार में न जाने को मजबूर हो गए। इस हादसे ने पूरे परिवार को हिलाकर रख दिया है, वहीं गांव के लोग भी शोकाकुल हैं। मृत मासूम के घायल माता-पिता अब आंखों में आंसू लिए अपने भाग्य को कोस रहे हैं।