कहीं पीटकर हत्या कर दी गई तो कहीं अंतिम संस्कार नहीं करने दिया गया
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश के विभिन्न हिस्सों में दलित Dalit व आदिवासी SC/ST समाज के साथ हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले तीन दिनों के दौरान देश के तीन राज्यों में दलित व आदिवासी समाज के साथ तीन बड़ी हिंसक घटनाएं घटित हुई हैं। इन घटनाओं की पूरी देश में निंदा हो रही है।
मध्य प्रदेश में दो आदिवासियों की पीटकर हत्या:
मध्य प्रदेश के सिवनी Seoni जिला में दो आदिवासियों tribals की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इन दोनों पर गोमांस ले जाने का आरोप था। इस मामले में बजरंग दल Bajarang Dal के 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मध्य प्रदेश में दलित व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया गया:
मध्य प्रदेश के गुना Guna जिला के कुंभराज थाना अंतर्गत चांदपुरा गांव में दबंगों ने दलित व्यक्ति Dalit का अंतिम संस्कार Cremation करने से रोक दिया। दबंगों ने श्मशान घाट पर बने चबूतरे पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया, जिसकी वजह से दलित व्यक्ति का अंतिम संस्कार खुले में करना पड़ा।
मुस्लिम युवती से शादी करने वाले दलित युवक की हत्या:
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में मुस्लिम Muslim युवती से शादी करने वाले दलित Dalit युवक नागराजू Nagraju की हत्या कर दी गई। नागराजू की हत्या उसकी पत्नी के भाइयों ने की। हत्या के समय नागराज की पत्नी लोगों से मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।