यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
वाराणसी से शक्ति नगर Shakti Nagar जा रही विंध्य नगर डिपो की सवारियों से भरी रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी Markundi Ghati में पलट overturned गई। इस हादसे में बस में सवार 21 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस एवं निजी वाहन से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दिए।
वाराणसी से मंगलवार की रात करीब दस बजे रोडवेज की बस सवारियों को लेकर विंध्य नगर जा रही थी। जब यह बस रात में एक बजे के करीब चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में पहुंची तो अनियंत्रित हो कर पहाड़ी के नीचे पलट गई।
ये हुए घायल:
इस हादसे में देवांश गुप्ता नौ वर्ष, ओबरा, नंदिनी राय 18रेनुकूट, रानी राय 40, जमुनीपुर कालोनी भदोही, दीपक श्रीवास्तव 35, केंद्रीय विद्यालय जयंती सिंगरौली, मध्य प्रदेश, नैना गुप्ता 34, ओबरा, आस्था पाण्डेय 20, एनसीएल कालोनी शक्तिनगर, शिवम सिंह 17, ककरी कालोनी अनपरा, जगदीश 22, विंध्य नगर बैढ़न, सुनील कुमार गुप्ता 25,अनपरा कालोनी, कमलेश प्रसाद श्रीवास्तव 58 व उनकी पत्नी किरन लता श्रीवास्तव 45, हिण्डालको कालोनी रेनुकूट, उर्मिला गुप्ता 55,बैढ़न, सिंगरौली, ब्रम्हानन्द त्रिपाठी 51,हिण्डालको रेनुकूट, बचऊ प्रसाद 48,हिण्डालको रेनुकूट, मनीष कुमार गुप्ता 25,हिण्डलको रेनुकूट, दिव्यांश 12,ओबरा, सरोज पाण्डेय 50,एनसीएल कालोनी शक्तिनगर, किरन गुप्ता 43,रेनुकूट पिपरी, विपिन सिंह 45,अनपरा, गौरी शंकर गुप्ता 55,विंध्यनगर बैढ़न व सोनी श्रीवास्तव 30 वर्ष केंद्रीय विद्यालय जयंत सिंगरौली घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही डीएम चंद्र विजय सिंह व एडीएम सहदेव कुमार मिश्र जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल लिए। वहीं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिए।