रक्षाबंधन पर बाजारों में रहेगी रौनक, रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में रक्षाबंधन के दिन से रविवार का लॉकडाउन भी खत्म हो जाएगा। हालांकि रात्रिकालीन कर्फ्यू 10 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। योगी सरकार के इस फैसले से रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी एवं बाजारों में रौनक रहेगी।
अब प्रदेश में कोरोना काल से पहले की तरह बाजारों, कारखानों व फैक्ट्रियों में साप्ताहिक बंदी पर ही छुटि्टयां रहेंगी। बता दें कि इससे पहले 11 अगस्त को प्रदेश सरकार ने शनिवार की साप्ताहिक बंदी को खत्म कर दी थी।
सीएम योगी ने शुक्रवार को उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि रविवार की सप्ताहिक बंदी समाप्त कर कोरोना काल से पूर्व की तरह व्यवस्था लागू की जाए। तत्पश्चात अपर मुख्य गृह सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया।