जनेश्वर मिश्रा की जयंती पर डिंपल यादव ने कहा- प्रदेश सरकार को हटाने के लिए समाजवादी अपने घरों से बाहर निकल चुके हैं।
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“विकास को ठोकने वाली सरकार को अब ठोकने का समय आ गया है।” छोटे लोहिया के नाम से लोकप्रिय दिवंगत समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्रा की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी द्वारा निकाली गई प्रदेशव्यापी साइकिल यात्रा को कन्नौज में हरी झंडी दिखाने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी एवं पूर्व सांसद डिंपल यादव ने यह दहाड़ते हुए यह बात कही। यह यात्रा महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में निकाली गई है।
समाजवादी रथ पर सवार डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार आप लोगों को डराने, धमकाने व दबाने का कार्य कर रही है। प्रदेश में कानून का राज खत्म हो गया है। आज बच्चियां घर से निकलने में डरती हैं।
डिंपल यादव ने कहा कि ऐसी निकम्मी सरकार को हटा देना चाहिए। इसके लिए हम सभी को एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को हटाने के लिए समाजवादी अपने घरों से बाहर निकल चुके हैं।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी विकास के सहारे विधानसभा चुनाव लड़ेगी। समाजवादी का कार्य किसी को जाति-धर्म में फंसा कर उसका दोहन करना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशियों की घोषणा करेगा।