एनसीपी नेता ने कहा- जाति नहीं, बल्कि अन्याय के विरोध में सबको एकजुट होने की जरूरत
यूपी80 न्यूज, बलिया
भाजपा सरकार को हटाने के लिए विपक्ष के साथ ही जनता को भी एकजुट होने की जरूरत है। अखबार के कार्यालय पर छापेमारी जबान व सत्य को बंद करना है। जिसकी मै घोर निंदा करता हूँ। यह विचार राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शब्बीर विद्रोही बेल्थरारोड में प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने विपक्षी दलों में गुटबाजी पैदा कर दी है ताकि वह एक न हो सके तथा वह सत्ता की कुर्सियों को हासिल करते रहें। कहा कि भाजपा सरकार के अत्याचारों से बचने व उसे सत्ता हटाने के लिए विपक्ष के साथ ही जनता को भी एकजुट होना होगा। जनता का जो अधिकार कुचला जा रहा है उसके लिए उन्हें सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि अब वोटों की भी क्वालिटी बन चुकी है। कोई ब्राह्मण तो कोई दलित, यादव व ठाकुर विरोधी है। उन्होंने कहा कि जब यह सभी वोट अन्याय विरोधी में तब्दील होगा, तभी आम जनमानस को इस तानाशाही सरकार से मुक्ति मिल सकती है।