केंद्र सरकार में शामिल होने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं हैं नीतीश कुमार CM Nitish Kumar, अपनी शर्तों पर शामिल होना चाहती है जेडीयू JDU
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मोदी 2.0 मंत्रिमंडल Modi 2.0 Cabinet विस्तार की तैयारियां तो पूरी हो गई है, मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले अधिकांश नए चेहरे भी दिल्ली पहुंच गए हैं, बावजूद इसके विस्तार की घोषणा अब तक नहीं हुई है। इसकी एक मुख्य वजह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar के नेतृत्व वाली जेडीयू का मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर चल रहे गतिरोध को बताया जा रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online सच साबित हुआ केशव प्रसाद मौर्य का दावा, 75 में से 67 सीटों पर भाजपा का कब्जा
जानकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान Chirag Paswan को अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा द्वारा समर्थन देने के बाद से नीतीश कुमार काफी सावधान हो गए हैं। नीतीश कुमार केंद्र में शामिल होने को लेकर ज्यादा इच्छुक नहीं है। क्योंकि यदि जदयू मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होती है तो मोदी सरकार के किसी भी उग्र एजेंडे पर बिहार में विरोधी दल के निशाने पर जदयू रहेगी और यदि केंद्र में शामिल नहीं होती है तो जदयू भी मोदी सरकार पर गाहे-बगाहे दबाव बनाती रहेगी।
हालांकि जानकारों का यह भी कहना है कि जेडीयू ने मोदी मंत्रिमंडल में पांच सीटें मांगी है, जो कि मौजूदा स्थिति में मुमकिन नहीं है। यदि जेडीयू से पांच लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाता है तो वह दलित, महादलित, अति पिछड़ी, पिछड़ा और भूमिहार वर्ग को साध सकते हैं। हालांकि भाजपा जेडीयू को 3 सीटें देने पर राजी है।
बदलती राजनैतिक परिस्थितियों एवं शिव सेना व अकाली दल के अलग होने के बाद अब भाजपा BJP एनडीए NDA का कुनबा बढ़ाना चाहती है और मोदी मंत्रिमंडल में सहयोगी दलों को भी शामिल करना चाहती है।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व