अखिलेश यादव का आरोप: सपा प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने के लिए उन पर अनैतिक दबाव डाला गया
यूपी80 न्यूज़, लखनऊ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सत्तासीन भाजपा ने 21 जिला पंचायत अध्यक्षों की सीटें निर्विरोध जीतने का दावा किया है। हालांकि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर प्रशासनिक दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
बता दें कि भाजपा ने शनिवार को 17 सीटें निर्विरोध जीतने का दावा किया था। लेकिन 29 जून को नामांकन वापसी के अंतिम दिन 4 जिलों सहारनपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बहराइच में विपक्षी प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने का दावा किया गया। अब शेष सीटों पर 3 जुलाई को मतदान होगा।
सहारनपुर में बसपा समर्थित उम्मीदवार जॉनी कुमार जयवीर ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इसी तरह पीलीभीत में भाजपा से सपा में आए स्वामी प्रवक्ता नंद ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। शाहजहांपुर में सपा प्रत्याशी वीनू सिंह ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ले ली। बहराइच से सपा उम्मीदवार नेहा अजीज ने मंगलवार को अपना नाम वापस ले लिया। उधर, आजमगढ़ में भाजपा उम्मीदवार संजय निषाद की गाड़ी पर हमला हुआ है। हालांकि इस घटना में संजय निषाद सुरक्षित हैं।