ब्राह्मण वर्ग Brahmins के अलावा पिछड़ों OBC व दलितों SC को लुभाने की रणनीति
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मोदी 2.0 सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार Modi Cabinet expansion को लेकर चर्चा तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh सहित देश के 6 राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह विस्तार काफी मायने रखता है। माना जा रहा है कि इस बार के विस्तार में सहयोगी दलों Allies (JDU, Apna Dal S, Nishad Party) को जगह देने के अलावा ब्राह्मण व पिछड़ा और दलित वर्ग को भी साधने की कोशिश की जाएगी। विशेषकर 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा BJP इन वर्गों को साधने की कोशिश में लगी हुई है।
पढ़ते रहिए www.up80.online दो साल बाद भाजपा को पिछड़ों की याद आई, जसवंत सिंह सैनी बने पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष
यूपी के पूर्वांचल से आने वाले ब्राह्मण सांसद रवि किशन, हरिद्वार दूबे, हरीश द्विवेदी, रमापति राम त्रिपाठी, सीमा द्विवेदी, विजय दुबे, शिवप्रताप शुक्ल में से किसी की लॉटरी निकल सकती है। बता दें कि पिछली बार पूर्वांचल विशेषकर गोरखपुर क्षेत्र से सीएम योगी को मुख्यमंत्री बनाने के बाद क्षत्रिय बनाम ब्राह्मण को बैलेंस करने के लिए शिव प्रताप शुक्ल को केंद्रीय मंत्री एवं कलराज मिश्रा को राज्यपाल बनाया गया था।
उधर, पिछड़ों को साधने के लिए महाराजगंज से पंकज चौधरी, बांदा से आरके सिंह पटेल, रेखा वर्मा एवं एसपी सिंह बघेल में से कोई एक मंत्री बन सकता है। इसके अलावा दलित वर्ग से आने वाले सेवानिवृत्त आईपीएस व सांसद बृजलाल, विनोद सोनकर अथवा बीपी सरोज में से कोई एक व्यक्ति मंत्री बन सकता है। इसके अलावा कुछ मंत्रियों का कद बढ़ सकता है।
सहयोगी दल को भी जगह:
यूपी से भाजपा की सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल एवं निषाद पार्टी के मुखिया डॉ.संजय निषाद के पुत्र प्रवीण निषाद को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
फिलहाल पीएम मोदी सहित यूपी के 10 सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल:
पीएम मोदी
राजनाथ सिंह
स्मृति ईरानी
संतोष गंगवार
डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय
मुख्तार अब्बास नकवी
हरदीप सिंह पुरी
वीके सिंह
साध्वी निरंजन ज्योति
सांसद संजीव बाल्यान
पढ़ते रहिए www.up80.online अति पिछड़ों व दलितों के सहारे पश्चिम को सहेजने में जुटी भाजपा