राहुल गांधी के बेहद करीबी थे कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद, बुधवार को भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ली
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
भाजपा के खिलाफ ब्राह्मणों को एकजुट करते-करते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद भाजपाई हो गए। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। जितिन प्रसाद को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पार्टी ज्वाइन करायी। जितिन प्रसाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी थे।
भाजपा ज्वाइन करने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि मैं कांग्रेस में रहते हुए अपनों के हितों के लिए कुछ नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने बीजेपी जॉइन की। उन्होंने कहा कि अब मैं एक समर्पित बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मेरा उद्देश्य भी सबका साथ-सबका विकास है। मैं एक भारत-श्रेष्ठ भारत पर काम करूंगा।
अजय कुमार लल्लू के अध्यक्ष बनने पर उठी थी आवाज:
हालांकि ओबीसी वर्ग से आने वाले अजय कुमार लल्लू के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही जितिन प्रसाद के समर्थकों ने विरोधी तेवर दिखाया था और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था।
जितिन प्रसाद, एक नजर
2001- यूथ कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी बने
2004 में शाहजहांपुर से सांसद बने
2008 में यूपीए सरकार में इस्पात मंत्री बने
2009 में धौरहरा से सांसद बने
2014 में बीजेपी की रेखा वर्मा ने हराया
2020 में पश्चिम बंगाल का प्रभारी बने
2021 में बीजेपी में शामिल हुए