चौ.राकेश टिकैत ने कहा-आंदोलन को जिलों में ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों का आंदोलन तेज होगा। प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन होगा। उत्तर प्रदेश के सभी टोल पर कल से किसान संगठन धरना शुरू करेंगे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर यह जानकारी दी।
राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों से बात नहीं कर रही तो अब आंदोलन को जिलों में ले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कल से मेरठ के दौराला, मुजफ्फरनगर के छपार, रोहाना, अमरोहा के छचरसी, मुरादाबाद के मुंडापांडेय, गौतमबुद्ध नगर के जेवर पर धरने शुरू हो गए हैं। कल से इसका और विस्तार होगा। सरकार अगर कोई समाधान नहीं करती तो कुछ समय बाद देशभर के किसान सड़कों पर होंगे।
गाजीपुर बॉर्डर पर 85 वर्षीय किसान का मनाया गया जन्मदिन:
भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर पर 85 वर्षीय किसान शिवचरण का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर राकेश टिकैत ने उन्हें अपने हाथों से केक खिलाया एवं गाड़ी में बैठाकर उन्हें ससम्मान पूरे बॉर्डर पर घुमाया गया।