पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी BJP Candidate को दिलीप वर्मा की बेटी ने बुरी तरह से हरा दिया था
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बहराइच जनपद के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक माधुरी वर्मा BJP MLA Madhuri Verma के पति एवं पूर्व विधायक दिलीप वर्मा Ex MLA Dilip Verma फिर से साइकिल पर सवार हो गए हैं। मंगलवार को उन्होंने अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी Samajwadi Party में शामिल हो गए। सपा के जिलाध्यक्ष ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। सपा कार्यालय में प्रवेश के दौरान उन्होंने कार्यालय की चौखट को चूमा और कहा कि 14 साल बाद घर वापसी अच्छा लग रहा है। दिलीप वर्मा के सपा में शामिल होते ही बहराइच एवं आसपास के जनपदों की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।
बता दें कि पंचायत चुनाव में दिलीप वर्मा अपनी पुत्री मंशा देवी के लिए जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा से टिकट मांग रहे थे, लेकिन भाजपा नेतृत्व में उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया। तत्पश्चात दिलीप वर्मा ने अपनी बेटी को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पंचायत चुनाव में उतारा। चुनाव में उनकी बेटी ने भाजपा प्रत्याशी को बुरी तरह से पराजित कर दिया। पुत्री के समर्थन में चुनाव प्रचार की वजह से भाजपा नेतृत्व ने दिलीप वर्मा को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online विधानसभा चुनाव से महज 9 महीने पहले फिर से योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज
बता दें कि दिलीप वर्मा और उनकी पत्नी माधुरी वर्मा 14 साल पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा में शामिल हो गए थे। दिलीप वर्मा को एक मामले में सजा होने की वजह से वह चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गए थे। ऐसे में उनकी पत्नी बसपा के टिकट पर एमएलसी चुनी गईं। 2012 में माधुरी वर्मा कांग्रेस के टिकट पर नानपारा से विधायक बनीं। 2017 से पहले पति-पत्नी दोनों भाजपा में शामिल हो गए और माधुरी वर्मा एक बार फिर से भाजपा के टिकट पर विधायक चुनी गईं।
मैं 14 साल तक विभिन्न दलों में भटकने के बाद अपने घर में वापसी किया हूं। भाजपा दलित, पिछड़े व अल्पसंख्यक विरोधी है। ये कटु अनुभव है। लोकतांत्रिक व्यवस्था में सजा देने वाले से भी पूछा जाता है, लेकिन मुझे बगैर नोटिस के ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। सामाजिक न्याय के मामले में भाजपा की नीति अच्छी नहीं है: दिलीप वर्मा, पूर्व विधायक
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: पूर्व विधायक दिलीप वर्मा समेत 14 नेता भाजपा से निष्कासित













