डीएम आशुतोष निरंजन ने सीएमओ को दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, देवरिया
कोरोना काल में पूर्वांचलवासियों के लिए अच्छी खबर है। पूर्वांचल के देवरिया जनपद स्थित जिला चिकित्सालय के हाईटेक एमसीएच विंग में अब मरीजों को डायलिसिस की सुविधा मिलेगी। डीएम आशुतोष निरंजन ने डायलिसिस उपकरणों को स्थापित करने का निर्देश सीएमओ डॉ.आलोक पांडेय को दिया है।
डीएम आशुतोष निरंजन ने शनिवार को रूटिन चेकिंग के दौरान जिला चिकित्सालय के डायलिसिस सेंटर, एमसीएच विंग, ऑक्सीजन प्लांट सहित नगर के कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। इस दौरान के उनके साथ कोविड के लिए शासन से जनपद के नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी रणवीर प्रसाद, पुलिस अधीक्षक डॉ.श्रीपति मिश्र मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
अफसरों ने ऑक्सीजन प्लान्ट के उपकरणों की जांच की
अफसरों के दल ने ऑक्सीजन प्लान्ट के उपकरण की जांच भी की। सीसीटीवी से लैस कोविड वार्ड की एलईडी स्क्रीन के जरिए डीएम ने मरीजों से वाकी-टाकी के जरिए बातचीत कर दवा व इलाज से संबंधित जानकारी दी।
पढ़ते रहिए www.up80.online सराहनीय पहल: अनाथ बच्चों की देखरेख के लिए टास्क फोर्स का गठन
कंटेनमेंट प्वाइंटों और कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा
अफसरों की टीम ने शहर के परशुराम चैक, सीसी रोड के कंटेनमेंट प्वाइंटों और कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया। जिला प्रशासन की टीम ने गौरी बाजार ब्लॉक के ग्राम नगरौली और लबकनी में निगरानी समिति के कार्यों का समीक्षा भी की।
जिला प्रशासन कोविड मरीजों के बेहतर से बेहतर इलाज को लेकर कृत संकल्पित है। मरीजों की सुविधा को लेकर हर दिन समीक्षा की जा रही है। जहां जो कमी है उसे पूरा किया जा रहा है। अस्पताल में स्थापित डायलिसिस सेंटर का जायजा लिया गया। उस दौरान कोविड के लिए शासन से जनपद के नामित वरिष्ठ नोडल अधिकारी ने एमसीएच विंग में डायलसिस की सुविधा की दिए जाने का प्रस्ताव दिया, जिसके बाद सीएमओ तत्काल इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
आशुतोष निरंजन, डीएम, देवरिया
साभार: KC News