आवश्यक सुविधाएं, मेडिकल सेवाएं व औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश में एक बार फिर 31 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। पहले 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया था। मुख्यमंत्री योगी ने शनिवार को टीम 9 के साथ बैठक के बाद लॉकडाउन को 31 तक बढ़ाने का फैसला लिया। हालांकि इस दौरान आवश्यक वस्तुएं, चिकित्सा, औद्योगिक गतिविधियां जारी रहेंगी।
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार ने सबसे पहले साप्ताहिक बंदी की। फिर इसे शनिवार-रविवार को बंदी का फैसला लिया। तत्पश्चात सप्ताह में तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंदी की गई। इसके बाद प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया गया और पहले 17 मई तक प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया गया। तत्पश्चात इसे बढ़ाकर 25 मई किया गया और अब इसे 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
कोरोना दूसरे लहर में लॉकडाउन, एक नजर:
16 अप्रैल- साप्ताहिक बंदी
20 अप्रैल-सप्ताह में दो दिन अर्थात शनिवार, रविवार
29 अप्रैल- सप्ताह में तीन दिन अर्थात शनिवार, रविवार और सोमवार सप्ताहिक बंदी
3 मई- कोरोना कफ्र्यू को 6 मई तक बढ़ाया गया
5 मई-कोरोना कफ्र्यू को 10 मई तक बढ़ाया गया
9 मई-कोरोना कफ्र्यू को 17 मई तक बढ़ाया गया
16 मई- कोरोना कफ्र्यू को 24 मई तक बढ़ाया गया













