कोरोना मरीजों हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर, आवश्यक दवाइयां व भोजन फ्री
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव Ex CM Lalu Yadav के पुत्र एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने अपने 01, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर Covid Care Centre स्थापित किया है। नेता प्रतिपक्ष ने यहां पर अपने निजी कोष से बेड, ऑक्सीजन, दवाओं सहित खाने-पीने की व्यवस्था की है। तेजस्वी यादन ने राज्य की नीतीश कुमार सरकार से इस कोविड केयर सेंटर को टेक ओवर कर संचालित कराए जाने की अपील की है।
तेजस्वी यादव ने अपने आवास में खोले गए कोविड केयर सेंटर की वीडियो जारी करते हुए ट्वीट किया है, “अपने 1, पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर तमाम जरूरी मेडिकल दवाओं, आवश्यक उपकरणों तथा खाने-पीने की नि:शुल्क सुविधाओं से सुसज्जित राजद कोविड केयर की स्थापना कर नियमानुसार इसे सरकार द्वारा अपनाने का अनुरोध और सौंपने का निर्णय लिया है। आवश्यकता पड़ने पर इसे विस्तारित किया जा सकता है।”
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि इस सेंटर पर अन्य जिन आवश्यक वस्तुओं की जरूरत होगी, उसे वे पूरा कराने के लिए तैयार हैं। इस संबंध में तेजस्वी यादव ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है।
प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर संग कंसेंट्रेटर की व्यवस्था:
कोविड केयर सेंटर के एक हाल में फिलहाल 25 बेड की व्यवस्था की गई है और प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर का भी इंतजाम किया गया है। मरीजों के लिए आवश्यक दवाओं के साथ-साथ मरीजों के परिजनों के लिए भी नाश्ता और भोजन का इंतजाम किया गया है।














