पीएम मोदी ने कहा, “असाधारण प्रतिभावान सिंधू का जुनून और समर्पण प्रेरणादायी है।”
बासेल (स्विट्जरलैंड)/ नई दिल्ली, 26 अगस्त
मां के जन्मदिन पर इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि उसकी बिटिया ने विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने रविवार को पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतने के बाद कहा कि देश की यह ऐतिहासिक जीत मां को समर्पित, जिनका आज जन्मदिन है। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ यह खिताब जीता है।
हैदराबाद की 24 साल की सिंधु ने फाइनल में जापान की नोजोमी ओकुआरा को 21-7-21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। सिंधू इस चैंपियनशिप का तीसरी बार फाइनल खेलने का गौरव हासिल किया। इससे पूर्व 2017 और 2018 में वह दो बार रजत पदक जीत चुकी हैं। इससे पहले सिंधू 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।
पीवी सिंधू की मां पी विजया ने कहा कि सिंधू ने इस चैंपियनशिप के लिए बहुत मेहनत की। हमें इस जीत का बेसब्री से इंतजार था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए कहा कि असाधारण प्रतिभावान सिंधू का जुनून और समर्पण प्रेरणादायी है।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मां भारती की इस बेटी पर पूरे देश को गर्व है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पीवी सिंधू भारत का गौरव हैं। एक बेटी ने पूरी दुनिया में हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने वाला बना दूं। इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा।”