पंचायत चुनाव में अजब-गजब खेल, कई लोगों की डूबी लूटिया, पूर्व बाहुबली सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला भारी मतों से चुनाव जीत गई
यूपी80 न्यूज, बलिया/मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव का रिजल्ट आने लगा है। चुनाव में कई दिग्गजों को जनता ने आईना दिखा दिया है। उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल मिर्जापुर से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए हैं। मनीराम कोल की हार के साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना भी चकनाचूर हो गया। उधर, बलिया के बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनंजय कन्नौजिया की मां सूर्यकुमारी देवी भी क्षेत्र पंचायत चुनाव में बुरी तरह से हार गई हैं। सर्यकुमारी देवी को छठें स्थान से संतोष करना पड़ा। इनकी हार के साथ –साथ ब्लॉक प्रमुख बनने का सपना भी सपना रह गया।
मनीराम कोल:
मनीराम कोल वर्तमान में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें दर्जा प्राप्त मंत्री का पद प्राप्त है। भाजपा ने उन्हें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए हलिया वार्ड 4 से चुनाव मैदान में उतारा था। माना जा रहा था कि जीत के बाद मनीराम कोल को मिर्जापुर जनपद का जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया जाता, लेकिन चुनाव में मिली करारी हार से जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सपना धरा रह गया। यहां से राम सागर कोल विजयी हुए हैं। राम सागर कोल भाजपा के बागी उम्मीदवार थे।
सूर्यकुमारी देवी:
बेल्थरा रोड विधानसभा से भाजपा विधायक धनंजय कन्नौजिया

की मां सूर्यकुमारी देवी नगर ब्लॉक के जमुआंव खामपुर गांव के वार्ड नंबर 19 से क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु चुनाव मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें महज 73 वोट मिला और छठें नंबर पर रहीं। यहां से मतिसारी देवी ने 349 वोट पाकर शानदार जीत हासिल की।
बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी चुनाव जीती:
उधर, जौनपुर के सिकरारा जिला पंचायत वार्ड से पूर्व बाहुबली सांसद सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने 11293 रिकार्ड मतों से चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमारी देवी को हराया है।