भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्रा Ex MP Shyam Bihari Mishra चार बार चुने गए थे सांसद
यूपी80 न्यूज, कानपुर
देश के बड़े व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी BJP से चार बार सांसद रहे श्याम बिहारी मिश्रा Shyam Bihari Mishra का कोरोना संक्रमण की वजह से मंगलवार को निधन हो गया। श्याम बिहारी मिश्रा भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इसके पहले उनके भतीजे एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हनुमान मिश्रा Hanuman Mishra का पीजीआई में कोरोना संक्रमण Corona infection की वजह से निधन हो गया।
श्याम बिहारी मिश्रा को दो दिन पहले ही हार्ट अटैक पड़ा था। वह कोरोना संक्रमित भी थे। उन्हें कानपुर स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया थ्, जहां मंगलवार को उनका निधन हो गया। वह भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ के भी अध्यक्ष थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online दिल्ली में बिगड़े हालात, एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लागू
1991 में पहली बार बने सांसद:
श्याम बिहारी मिश्रा 1991 में पहली बार भाजपा के टिकट पर बिल्हौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए। इसके बाद 1996, 1998 और 1999 में लगातार चार बार सांसद चुने गए।
दर्जाप्राप्त मंत्री एवं उनके भतीजे का निधन:
व्यापारी नेता श्याम बिहारी मिश्र के भतीजे एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति के सभापति हनुमान मिश्रा का मंगलवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 9 दिसंबर को ही भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कोऑपरेटिव यूनियन की प्रबंध समिति का चुनाव जीता था।
पढ़ते रहिए www.up80.online अब यूपी में शनिवार-रविवार दो दिन लागू होगा लॉकडाउन