संसद की ऊर्जा समिति की सदस्य अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel का विशेष प्रयास रंग लाया
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel की विशेष पहल से मिर्जापुर Mirzapur में 450 करोड़ रुपए की लागत से पॉवर प्लांट Power Plant स्थापित करने की स्वीकृति मिल गई है। इस पॉवर प्लांट Power Plant के स्थापित होने से प्रदेश के लाखों घर रौशन होंगे और 1000 के करीब लोगों को रोजगार मिलेगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव हेतु एकत्रित हुईं आपत्तियां, 10 मार्च से निस्तारण शुरू
बता दें कि अनुप्रिया पटेल वर्तमान में संसद की ऊर्जा समिति की सदस्य हैं और जनपद में रोजगार व पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2014 में लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद से ही वह प्रयासरत हैं। इसी के तहत उन्होंने जनपद में 450 करोड़ रुपए की लागत से पॉवर प्लांट लगाने के लिए यह योजना भारत सरकार की उपक्रम एन एच पी सी NHPC से स्वीकृत करायी है पास कराया है। फिलहाल पॉवर प्लांट हेतु जनपद में भूमि की तलाश जारी है। मिर्जापुरवासियों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
मिर्जापुर में प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट:
बता दें कि तीन साल पहले जनपद के दादरकलां में 100 मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट स्थापित हो चुका है। इस सोलर प्लांट का फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त तौर पर उद्धाटन किया था। इसे प्रदेश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट माना जाता है। इसे 650 करोड़ रुपए की लागत से 380 एकड़ भूमि में स्थापित किया गया है। संयंत्र में 1.18 लाख सोलर पैनल लगे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनुप्रिया पटेल ने कहा-‘व्यवस्था परिवर्तन’ की दिशा तय करेगा पंचायत चुनाव