दिल्ली में 30 तो मुंबई में 50 रुपए हुआ प्लेटफार्म टिकट, लोकल ट्रेन का किराया 10 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हुआ
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपए से तीन गुना बढ़ाकर 30 रुपए कर दी है। इसके अलावा पैसेंजर ट्रेन का किराया भी तीन गुना तक महंगा कर दिया गया है। उधर, लोकल ट्रेनों का किराया भी दो सौ फीसदी बढ़ा दिया गया है।
दिल्ली सहित आसपास के रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए कर दी गई है। उधर, मुंबई के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपए कर दी गई है। रेलवे मंत्रालय ने दलील दी है कि यह अस्थायी फैसला है और यात्रियों की सुरक्षा एवं स्टेशनों पर अधिक भीड़ को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है। मंत्रालय ने यह भी दलील दी है कि स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करना डिविजनल रेलवे मैनेजरों (DRMs) की जिम्मेदारी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online रसोई का बिगड़ा बजट, 15 दिनों में 75 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर
लोकल किराया में भी वृद्धि:
प्लेटफार्म टिकट के अलावा रेलवे ने लोकल और पैसेंजर ट्रेन के किराए में भी काफी वृद्धि कर दी है। पहले लोकल ट्रेन में 45 किमी तक यात्रा करने का किराया 10 रुपए लगता था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 रुपए कर दिया गया है। इसी तरह 45 से 65 किमी तक की दूरी की यात्रा करने के लिए अब 15 रुपए से बढ़ाकर 30 से 35 रुपए कर दिया गया।
गरीबों के साथ अन्याय है यह फैसला: चौधरी
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामप्रसाद चौधरी कहते हैं,
“प्लेटफार्म टिकट की कीमत में वृद्धि करना गरीबों के साथ अन्याय है। 2 रुपए का प्लेटफार्म टिकट अब 30 रुपए में मिलेगा। लोग मजबूरी में अपने भाई-रिश्तेदारों को ट्रेन में बैठाने स्टेशन पर आते हैं। केंद्र सरकार की यह दलील कि भीड़ कम करने के लिए यह फैसला लिया गया, जो कि बहुत ही दुभार्ग्यपूर्ण है। यह सरकार पूरी तरह से जनविरोधी है।”
आम जनमानस का शोषण कर रही है केंद्र व प्रदेश की सरकार: अंचल
रेलवे प्लेटफार्म के टिकट की कीमत में तीन गुना वृद्धि होने पर बलिया के बैरिया क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से एक बार विधायक रहे जयप्रकाश अंचल कहते हैं,
“केंद्र व प्रदेश सरकार आम जनमानस का शोषण कर रही हैं। आए दिन पेट्रोलियम पदार्थों का दाम बढ़ रहा है। सिलेंडर का दाम बढ़ गया, कृषि उपकरण का दाम बेतहाशा बढ़ गया। सरकार केवल वादा करती रही। नौजवान रोजगार के अभाव में मर रहा है। गरीब महंगाई से मर रहा है, किसान अपनी समस्याओं को लेकर त्रस्त है। कहीं किसी को राहत नहीं, व्यापारी जीएसटी से परेशान है। यह पूरी तरह से जनविरोधी सरकार है।
जनविरोधी है केंद्र व प्रदेश सरकार: तिवारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता संजय तिवारी कहते हैं,
“केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पूरी तरह से जनविरोधी हैं। हर सरकारी संस्थान का निजीकरण पर अमादा है केंद्र सरकार। प्लेटफार्म टिकट की कीमत में 3 गुना वृद्धि व लोकल ट्रेन का किराया बढ़ाने का सीधा-सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।”
पढ़ते रहिए www.up80.online बेटी के लिए न्याय मांगने पर पिता की हत्या, विपक्ष के निशाने पर योगी सरकार