किसान नेताओं ने पीएम मोदी के बयान की निंदा की, पूछा-क्या सरदार पटेल के बारदोली आंदोलन को पीएम मोदी भूल गए?
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर योगेंद्र यादव ने कहा है, “हां, मैं “आंदोलनजीवी” हूं, मोदी जी!” योगेंद्र यादव ने पीएम से पूछा है-क्या सरदार वल्लभाई पटेल के बारदोली आंदोलन भूल गए ? बता दें कि पीएम मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण प्रस्ताव का जवाब देते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। देश में एक नया समुदाय ‘आंदोलनजीवी’ पैदा हो गया है, जो हर विरोध-प्रदर्शनों में देखा जा सकता है।
संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की है। मोर्चा ने कहा कि वे आंदोलनजीवी ही थे, जिन्होंने भारत को औपनिवेशिक शासकों से मुक्त करवाया था और इसीलिए हमें आंदोलनजीवी होने पर गर्व भी है। किसानों ने यह भी कहा कि भाजपा और उसके पूर्वज ही हैं, जिन्होंने कभी भी अंग्रेजों के खिलाफ कोई आंदोलन नहीं किया। वे हमेशा जनआंदोलनों के खिलाफ थे, इसलिए वे अभी भी जन आंदोलनों से डरते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ 2 अक्टूबर तक चलेगा किसानों का धरना: टिकैत
मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ.दर्शन पाल ने कहा कि यह सरकार का अड़ियल रवैया है, जिसके कारण ये आंदोलन लंबा हो रहा है, जो कि आंदोलनजीवी पैदा कर रहा है।
किसान मोर्चा ने कहा कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश में किसान महापंचायतों द्वारा दिए गए विशाल समर्थन से दिल्ली के धरनों पर बैठे किसानों में उत्साह बढ़ा है। आने वाले दिनों में इन महापंचायतों से किसान दिल्ली धरनों में शामिल होंगे। मोर्चा ने ट्विटर अकाउंट्स किसान आन्दोलन से संबंधित कई वीडियो को YouTube से हटाने का विरोध किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिछड़ों के साथ नहीं हो पा रहा न्याय, इसलिए अलग मंत्रालय की मांग