अयोग्य करार दिए जाने पर ‘आप’ के पूर्व विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा
Disqualified MLA Anil Vajpayee said, “I will give up such a legislature 100 times for Modiji”
नई दिल्ली, 8 अगस्त
आम आदमी पार्टी (आप) के निष्कासित विधायक अनिल बाजपेयी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ऐसी विधायकी 100 बार कुर्बान कर दूंगा। उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ललकारते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी के अहंकारी और तानाशाह सरगना अरविंद केजरीवाल, जिस तरह अनैतिक तरीके से तुमने ये फैसला किया है, इसका जवाब 2020 में दिल्ली की जनता तुम्हें जरूर देगी। श्री नरेंद्र मोदी जी के लिए ऐसी विधायकी 100 बार कुर्बान।”
यह भी पढ़िये: भारत ने डॉक्टर्स पैदा किए और पाकिस्तान ने जेहादी: सुषमा स्वराज
बता दें कि गांधी नगर से आप विधायक अनिल वाजपेयी और बिजवासन से आप विधायक देवेंद्र सहरावत ने पिछले दिनों भाजपा में शामिल हो गए थे। इस मामले में दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने इन दोनों विधायकों को अयोग्य करार दिया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दल बदल कानून के तहत बागी विधायक संदीप कुमार, अनिल वाजपेयी और देवेंद्र सहरावत के मामले में सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया। फिलहाल संदीप कुमार मामले में उन्होंने कोई फैसला नहीं सुनाया है।
यह भी पढ़िये: आज कांग्रेस ने सरदार पटेल की आत्मा को दु:ख पहुंचाया: अनुप्रिया पटेल
बता दें कि आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इन विधायकों की लिखित में शिकायत की थी। शिकायत के तहत इन दोनों विधायकों के भाजपा के मंचों और कार्यक्रमों में शामिल होने की पूरी जानकारी दी गई थी।
बता दें कि इससे पहले आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा को भी विधानसभा अध्यक्ष ने अयोग्य करार दिया था।