ओबीसी आरक्षण OBC reservation को पिछड़ा, अति पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा में बांटा जाएगा: अनिल राजभर Anil Rajbhar
यूपी80 न्यूज, बलिया
“उत्तर प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग OBC को मिलने वाले 27 प्रतिशत आरक्षण 27 % reservation का जल्द ही तीन भागों में बंटवारा होगा।“ योगी सरकार Yogi government के कैबिनेट मंत्री एवं बलिया जनपद के प्रभारी अनिल राजभर Anil Rajbhar ने मंगलवार को बलिया में आयोजित राजभर युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही 27 फीसदी आरक्षण 27 % reservation को पिछड़ा, अति पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा तीन भागों में बांटने का काम सरकार करने जा रही है।
अनिल राजभर cabinet minister Anil Rajbhar ने कहा कि पिछली सरकार में पिछड़े वर्ग को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में से 67.56 फीसदी का लाभ एक जाति विशेष को मिला। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जल्द ही 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण को तीन भागों में बांटा जाएगा। अनिल राजभर Anil Rajbhar ने लोगों से एक बार फिर से भाजपा BJP का समर्थन करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बसपा को 22 साल से, ओमप्रकाश को आप वोट दे रहे हैं, लेकिन सबने अपना खजाना भरने का काम किया है। किसी ने भी समाज के विकास की चिंता नहीं की।
पढ़ते रहिए www.up80.online अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
पढ़ते रहिए www.up80.online कानपुर में सफल हुआ ‘जाति तोड़ो-देश जोड़ो’ कार्यक्रम