स्वराज इंडिया के संयोजक ने कहा- आंदोलन को और मजबूत करेंगे किसान
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
“कृषि संबंधित 3 अध्यादेश आने के 7 महीने बाद, 7 राउंड की बातचीत के बाद, 7 महीने से चल रहे किसानों के आंदोलन के बाद भी सरकार को किसानों के 7 शब्द सुनाई नहीं दिए।“ सोमवार को केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता विफल होने के बाद स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक योगेंद्र यादव ने केंद्र सरकार पर यह आरोप लगाया है।
योगेंद्र यादव ने कहा है कि किसान बस इतना कह रहे हैं- तीनों किसान विरोधी कानून पूरे रद्द करो। लेकिन कड़ाके की ठंड में आंदोलनरत किसानों के ये सात शब्द भी केंद्र सरकार को सुनाई नहीं दे रहे हैं।
योगेंद्र यादव ने कहा कि आज भी सरकार के मंत्री दिनभर पूछते रहें, “क्या आप सचमुच तीनों कानून रद्द करवाना चाहते हैं।“ उन्होंने कहा कि दिनभर चली बैठक के बीच में खाना हुआ, 2 बार बैठक एडजर्न हुई, दो बार मंत्री वापस गए और फिर आकर कहे- अच्छा 8 तारीख को 8वीं बार वार्ता करेंगे। क्या सचमुच सरकार गंभीर है। उन्होंने सवाल किया कि ये वार्ता हो रही है या स्वांग हो रहा है।
योगेंद्र यादव ने कहा है कि इतनी कड़ाके की ठंड में किसान बैठे हैं। लेकिन सरकार गंभीर नहीं है। ऐसे में अब एक ही रास्ता है, इस आंदोलन को और मजबूत करना और तीखा करना और व्यापक करना। उन्होंने कहा- हम लड़ेंगे और जीतेंगे।