बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा, “इस फैसले से बाबा साहब के अनुयायी खुश”
Mayawati supported the removal of Article 370 and Akhilesh Yadav opposed it.
लखनऊ, 6 अगस्त
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जहां बसपा सुप्रीमो मायावती (बहन जी) ने स्वागत किया है, वहीं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (टीपू भैया) ने इस ऐतिहासिक फैसले का विरोध किया है। उधर, कांग्रेस की युवा महिला नेता अदिति सिंह ने भी मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। यह दीगर बात है कि उनकी पार्टी संसद में अनुच्छेद 370 के पक्ष में जमकर हंगामा कर रही है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है, “संविधान की ‘सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा संबंधी अनुच्छेद 370 व 35 ए को हटाने की मांग काफी लंबे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस संबंध में केंद्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा।”
यह भी पढ़िये: जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाना इसलिए जरूरी था,,
सुश्री मायावती ने आगे कहा, “इसी प्रकार, जम्मू – कश्मीर के लेह – लद्दाख को अलग से केंद्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है, बीएसपी इसका भी स्वागत करती है। इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयायी काफी खुश हैं।”
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल
अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के टि्वटर पोस्ट को रिट्विट किया है, जिसमें उल्लेख किया गया है, “देश की एकता और अखंडता को मजबूती प्रदान करने की दिशा में उठाये गए किसी भी कदम का स्वागत है। लेकिन लोकतंत्र में छल, कपट, बल का उपयोग लोकतांत्रिक नियमों का उल्लंघन है। सहमति और भरोसे से फैसले होने चाहिए। सभी दलों को बातचीत का हिस्सा बनाना चाहिए। एकतरफा निर्णय से विवाद पैदा होता है।”
कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने समर्थन किया:
रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने अनुच्छेद 370 पर मोदी सरकार का समर्थन किया है। अदिति सिंह ने कहा है कि मैं मोदी सरकार के फैसले का समर्थन करती हूं। यह ऐतिहासिक फैसला है। अनुच्छेद 370 हटाए जाने से जम्मू-कश्मीर में विकास होगा।