जौनपुर निवासी डॉ.नीरज वर्मा Dr Neeraj Verma ने केजीएमयू से एमडी पास की, वर्तमान में अमेठी में कोविड के गंभीर मरीजों का कर रहे इलाज
बलिराम सिंह, लखनऊ
किसान पिता ने कड़ी धूप में खेतों में पसीना बहाकर बेटे नीरज वर्मा Neeraj Verma को बड़ी उम्मीद से पढ़ाया। बेटे ने भी पिता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए आज देश के प्रसिद्ध मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिसिन में एमडी MD की पढ़ाई पूरी की और एक्सीलेंट परफार्मेंस लाने की वजह से उन्हें गोल्ड मेडल Gold Medal से सम्मानित किया गया है। डॉ. नीरज वर्मा Dr Neeraj Verma ने संकल्प लिया है कि वह ताउम्र ग्रामीण क्षेत्र में गरीब मरीजों की सेवा करेगा।
जौनपुर Jaunpur के परसुपुर Parasupur निवासी एक बेहद ही सामान्य किसान के बेटे डॉ.नीरज वर्मा ने केजीएमयू KGMU से एमडी की पढ़ाई में एक्सीलेंट परफार्मेंस उपलब्धि हासिल की है और इसके लिए डॉ.नीरज वर्मा को “सूरत कुमार लाल” गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online मऊ की वैष्णवी सिंह बनी मिस एशिया यूनिवर्स 2020
अमेठी में कोविड मरीजों का कर रहे हैं इलाज:
एमडी करने के बाद डॉ.नीरज वर्मा अमेठी के गौरीगंज में एलटू कोविड हॉस्पिटल में आईसीयू में गंभीर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। डॉ.नीरज का कहना है कि वह आगे भी ग्रामीण क्षेत्र में ही गरीब मरीजों की सेवा के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा गांव से करने के बाद आगे की पढ़ाई लखनऊ से पूरी की। केजीएमयू से एमबीबीएस पूरा करने के बाद 2 साल तक ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल ऑफिसर के तौर पर सेवा की। तत्पश्चात केजीएमयू से मेडिसिन में एमडी पास किया है। डॉ.नीरज की पत्नी नीता बागपत में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, होम गार्ड के तौर पर तैनात हैं।
माता-पिता एवं गुरुजनों के अलावा बड़े भाई को सफलता का श्रेय:
डॉ.नीरज वर्मा इस सफलता का श्रेय अपने किसान माता-पिता एवं गुरुजनों के अलावा अपने बड़े भाई सचिन पटेल Sachin Patel को देते हैं। सचिन पटेल वर्तमान में एसएसपी एटीएस ATS के पद पर लखनऊ में तैनात हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online पिता ने चारा काटकर पढ़ाया, बेटी अर्चना पटेल बनी टॉपर
पढ़ते रहिए www.up80.online IAS टॉपर प्रतिभा वर्मा ने मां के 40 साल पुराने सपने को पूरा किया