पिता कैलाश सिंह पटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बरखू राम वर्मा के ओएसडी रह चुके हैं
यूपी80 न्यूज, आजमगढ़
आजमगढ़ की नम्रता सिंह पीसीएस अधिकारी बनी हैं। उन्होंने पीसीएस 2017 का एक्जाम उत्तीर्ण करके अपने गांव एवं समाज का नाम रौशन किया है। किसान परिवार में जन्मी नम्रता सिंह के पिता कैलाश सिंह पटेल उत्तर प्रदेश के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बसपा के दिवंगत नेता बरखू राम वर्मा के ओएसडी रह चुके हैं। नम्रता का चयन रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) के तौर पर हुआ है।
आजमगढ़ के सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर (बेलवनिया), पो. तरौका की रहने वाली नम्रता सिंह बीटेक करने के बाद दिल्ली में रह कर सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थीं। नम्रता सिंह के पिता कैलाश सिंह पटेल प्रधानाचार्य पद से पिछले साल सेवानिवृत हुए। इनकी माता जी दूर संचार विभाग में कार्यरत थीं और दो साल पहले उनका निधन हो गया। नम्रता के नाना रामशकल सिंह पटेल (मऊ) एक गांधीवादी व्यक्ति हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online गोरखपुर की वैष्णवी सिंह बनी मिस इंडिया यूनिवर्स 2020
पढ़ते रहिए www.up80.online दोहरी खुशी: कुशीनगर की आकांक्षा सिंह बनी नीट टॉपर व पिता बने टीचर
नोट: www.up80.online की अपने पाठकों से अपील है कि किसानों, पिछड़ों, आदिवासी व दलित भाइयों, बेटियों की सफलता से संबंधित खबरें up80.online19@gmail.com पर अवश्य भेजें। बेटियों की सफलता से ही समाज में बदलाव आएगा। यह वेबसाइट जनसरोकार से जुड़ी खबरों को प्रमुखता देती है।