जदयू JDU के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा LJP ने प्रत्याशी उतारा, इनमें बीजेपी BJP के 21 बागी नेता भी शामिल हैं
यूपी80 न्यूज, पटना
‘पीएम नरेंद्र मोदी अच्छे और नीतीश कुमार खराब।’ बिहार में किसी भी हालत में नीतीश कुमार Nitish Kumar को हराने के लिए लोजपा प्रमुख चिराग पासवान Chirag Paswan इसी लाइन पर चल रहे हैं। उन्होंने जदयू (JDU) के सभी 121 उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी उतारा हैं। लोजपा ने बीजेपी के 22 बागी नेताओं को भी टिकट दिया है। इनमें से 21 बागी नेताओं को जदयू उम्मीदवारों JDU candidates के खिलाफ उतारा गया है।
बिहार चुनाव में लोजपा ने 134 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। ये उम्मीदवार एनडीए के घटक दल जदयू, विकासशील इंसान पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा के प्रत्याशियों के खिलाफ उतारा गया है। जबकि बीजेपी के केवल 6 उम्मीदवारों के खिलाफ लोजपा की दोस्ताना फाइट है।
खास बात यह है कि लोजपा ने बीजेपी के जिन नेताओं को टिकट दिया है, वो बीजेपी में कल तक काफी अहम माने जाते थे। लेकिन सीट जेडीयू के हिस्से में चले जाने की वजह से इन्होंने लोजपा ज्वाइन कर लिया और जेडीयू के खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतर गये। पिछले चुनाव में राजेंद्र सिंह को बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का दावेदार माना जाता था। इसी तरह रामेश्वर चौरसिया दिल्ली और उत्तर प्रदेश के सह-प्रभारी रह चुके हैं। कुछ जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार को कमजोर करने के लिए बीजेपी ने यह रणनीति अपनायी है।
जेडीयू के खिलाफ लोजपा पर सवार हुए बीजेपी के ये हैं बागी नेता:
1.दिनारा – राजेंद्र सिंह
2.सासाराम – रामेश्वर चौरसिया
3.पालीगंज – उषा विद्यार्थी
4.झाझा – डॉ.रवींद्र यादव
5.जहानाबाद – इन्दु कश्यप
6.घोषी – राकेश कुमार सिंह
7.संदेश – श्वेता सिंह
8.अमरपुर – मृणाल शेखर
9.रघुनाथपुर – मनोज कुमार सिंह
10.जीरादेई- विनोद तिवारी
11.गौड़ाबौराम- राजीव कुमार ठाकुर
12.दरभंगा ग्रामीण – प्रदीप कुमार ठाकुर
13.महाराजगंज – कुमार देव रंजन सिंह
14.बनियापुर – तारकेश्वर सिंह
15.एकमा- कामेश्वर सिंह मुन्ना
16.सुगौली- विजय प्रसाद गुप्ता
17.रानीगंज- परमानंद ऋषिदेव
18.अररिया – चंद्रशेखर सिंह बबन
19.कदवा – चंद्रभूषण ठाकुर
20.लौकहा-प्रमोद कुमार प्रियदर्शी
21.मधेपुरा- साकार सुरेश यादव
22.बरारी – विभाषचंद्र चौधरी