बिहार चुनाव: महागठबंधन ने जारी किया घोषणा पत्र
यूपी80 न्यूज, पटना
“बिहार में सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और विधानसभा के पहले दिन तीनों कृषि बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किया जाएगा।“ पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद और कांग्रेस सहित छह दलों के महागठबंधन ने यह घोषणा की है। बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन द्वारा संकल्प पत्र में इसका उल्लेख किया गया है। इस अवसर पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पिछले 15 सालों में विशेष राज्य का दर्जा नहीं ले सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा डोनाल्ड ट्रंप नहीं देंगे।
महागठबंधन के संकल्प पत्र:
-विधानसभा के पहले दिन तीनों कृषि बिल के खिलाफ प्रस्ताव पास किए जाएंगे
-राज्य में किसानों के ऋण माफ किये जायेंगे।
-राज्य में खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती कर 10 लाख नौकरी दी जाएगी
-राज्य में सरकारी नौकरी के लिए फॉर्म पर लिए जाने वाले शुल्क को माफ किया जाएगा।
-राज्य में नियोजन प्रथा समाप्त की जाएगी। नियोजित शिक्षकों को स्थायी किया जायेगा।
-राज्य के कुल खर्च का 12 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जायेगा
-नौकरशाही में मेरिट लिस्ट के आधार पर ट्रांसफर किया जाएगा।