महासभा का फैसला- पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन कार्यक्रम जारी रहेगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में “भारतीय कुर्मी महासभा “का गठन किया गया है। रविवार को लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश कार्य समिति द्वारा सर्व सम्मति से इसे मंजूरी दी गई। इसे अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एलपी पटेल ने राष्ट्रीय संगठन से संबद्धता प्रदान करने की अनुमति दे दी है। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर इंजी.आरए चौधरी रहे। बैठक के दौरान समाज के जरूरतमंद लोगों की आर्थिक सहायता करने हेतु दानदाताओं से सहयोग प्राप्त करने एवं पीड़ित शोषित लोगों को न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन कार्यक्रम को यथावत जारी रखने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन के विस्तार पर चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ.हरिश्चंद्र पटेल ने सभी पदाधिकारियों से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील की।
पढ़ते रहिए www.up80.online ऑनलाइन शिक्षा हेतु गरीब बच्चों को मिले स्मार्टफोन व डाटाकार्ड: अनुप्रिया पटेल
बैठक में प्रदेश महासचिव गिरजेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्वांचल के प्रख्यात सर्जन डॉ.एचएन सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ.आशुतोष वर्मा, अवधेश निरंजन, धीरू भाई पटेल, राजेश वर्मा, गौरव सिंह, अनुपम गंगवार, हरीश गंगवार, महेश चंद्र पटेल, नुक्ता प्रसाद गंगवार, गुलजारी लाल निरंजन, सुजान सिंह, बब्बू साव, अतिश पटेल, शोभा पटेल, रेशमा सिंह पटेल, मंजू वर्मा, अजय सिंह चंद्रौल, राम किशोर पटेल, कंचन सिंह, अजीत पटेल, वीरेंद्र पटेल, सुदेश सिंह पटेल, महेश पटेल, शरद चौधरी, सुशील सिंह, डॉ.तेज प्रताप सिंह, अनूप सिंह, वीरेंद्र वर्मा, राम नारायण वर्मा, सतेंद्र पटेल, ज्ञान सिंह, विवेक सिंह, बृजेश पटेल, एड.वीरेंद्र पटेल, इंद्र प्रसाद पटेल, समर बहादुर पटेल, अरविंद वर्मा, अभिषेक वर्मा, प्रियांशु पटेल, संजीत वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, राज दयाल गंगवार, आरपी चौधरी, मंशा राम वर्मा, राम अवतार वर्मा, मनोज वर्मा सहित प्रदेश एवं जिला के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।