प्रदेश में यूरिया Urea की कालाबाजारी को मिल रहा है सरकारी संरक्षणः अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश में चल रही यूरिया की कालाबाजारी Black Marketing Of Urea और किल्लत के खिलाफ आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू Ajay Kumar Lallu के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों कांग्रेस पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रदेश में व्याप्त यूरिया संकट के लिए योगी सरकार Yogi Govt को जिम्मेदार ठहराते हुए किसानों को यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गयी है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी मिलीभगत से की जा रही है। सरकारी संरक्षण में बिचैलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का षडयंत्र रचा है। कोरोना महामारी के इस आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों की कमर तोड़ने का काम कर रही है जबकि कोरोना आपदा, प्राकृतिक आपदा, बाढ़ और ओलावृष्टि से पहले ही किसान टूट चुका है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार सहकारी समितियों को खत्म करके किसानों को खुले बाजार के हवाले करके निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आ गया है। किसानों के हितों के लिए कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़ते रहिए www.up80.online विधानसभा में गूंजेगा ब्राह्मण मुद्दा, जितिन प्रसाद ने विधायकों को लिखा पत्र
यूरिया खाद को लेकर कांग्रेस के प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आन्दोलन किया गया। राजधानी लखनऊ में जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान के नेतृत्व में लखनऊ प्रभारी प्रदेश सचिव रमेश कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ नेताओं सहित सैंकड़ों कांग्रेसजनों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। इसी प्रकार जनपद बस्ती, गोरखपुर, फैजाबाद, सुलतानपुर, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, उन्नाव, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, अम्बेडकरनगर, मथुरा, बांदा, हमीरपुर, बरेली सहित प्रदेश के सभी जनपदों में धरना-प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
