कोरोना काल में बढ़ने लगा बिहार Bihar का सियासी पारा, पाला बदलने लगे नेता
यूपी80 न्यूज, पटना
कोरोना काल के बावजूद बिहार Bihar का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले नेता सियासी पाला बदलने लगे हैं। नीतीश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं दलित नेता श्याम रजक Shyam Rajak ने तीर (जेडीयू JDU) छोड़कर लालटेन (राष्ट्रीय जनता दल Rashtriya Janata Dal) के पास पहुंच गए हैं। उन्होंने मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की उपस्थिति में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण की।
श्याम रजक Shyam Rajak ने इस मौके पर कहा, “सामाजिक न्याय Social Justice एवं संविधान की रक्षा की लड़ाई को जारी रखने के लिए आज मैंने घर वापसी करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सदस्यता ग्रहण की। जय संविधान, जय समाजवाद।”
हालांकि श्याम रजक के बगावती तेवर को देखते हुए जेडीयू ने दो दिन पहले ही उन्हें मंत्रिमंडल एवं पार्टी से बर्खास्त कर दिया था। उधर, जेडीयू ने इसका बदला लेते हुए आरजेडी के तीन विधायकों को अपने पाले में कर लिया। इन तीनों विधायकों को आरजेडी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाते हुए एक दिन पहले पार्टी से निलंबित कर दिया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online लॉकडाउन की वजह से एक-तिहाई ग्रामीण परिवारों को पूरा दिन भूखा रहना पड़ा
पप्पू यादव से मिले चिराग पासवान:
उधर, बिहार में कामकाज को लेकर पिछले तीन महीने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लोजपा प्रमुख चिराग पासवान एवं अन्य नेता हमलावर हैं। पिछले दिनों चिराग पासवान ने जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव से मुलाकात की है। चिराग के लगातार हमला को देखते हुए अब जेडीयू नेता भी चिराग पासवान पर पलटवार शुरू कर दिए हैं। जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं नीतीश कुमार के करीबी राजीव रंजन सिंह ऊर्फ लल्लन सिंह ने कहा है, “चिराग उसी डाल को काटने पर तुले हैं, जिस पर बैठे हैं।” पत्रकार राकेश कुमार सिंह कहते हैं कि चिराग पासवान फिलहाल सीटों के बंटवारे को लेकर दबाव की राजनीति कर रहे हैं। राकेश सिंह यह भी कहते हैं कि बिहारवासियों को सोचना चाहिए कि आखिर चिराग पासवान बीजेपी पर क्यों मौन हैं ! इसके पीछे की राजनीति पर लोगों को सोचने की जरूरत है।
लोजपा का जवाब है ‘हम’:
उधर, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान एवं पार्टी के अन्य नेताओं की घेराबंदी के लिए जेडीयू ने भी रणनीति शुरू कर दी है। जेडीयू ने लोजपा के विकल्प के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा (हम) को एनडीए खेमे में लाने की तैयारी शुरू कर दी है। जीतन राम मांझी आए दिन नीतीश कुमार की तारीफ करते हैं। माना जा रहा है कि मांझी जल्द ही एनडीए का हिस्सा बन सकते हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online इतिहास में कहीं खो गए गांधी जी के ‘भामाशाह’ बद्री अहीर